बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित पुस्तकालय प्रदेश का पहला डिजिटल पुस्तकालय होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुस्तकालय में टेबल पर किताबों की जगह इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड और टच स्क्रीन लगाए जाएंगे। इनमें हजारों पुस्तकों को अपलोड किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए जिला प्रशासन कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से बजट का प्रावधान करेगा।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, जिला पुस्तकालय को अगले स्तर पर ले जाने के लिए अब डिजिटल किया जाएगा। जिला पुस्तकालय को प्रदेश के पहले डिजिटल पुस्तकालय के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू किया, जिसके तहत सीएसआर का बजट खर्च कर हाइटेक बनाने का निर्णय लिया गया है। यह प्रदेश का पहला डिजिटल पुस्तकालय होगा। पुस्तकालय के टेबल पर इलेक्ट्रॉनिक नोटपैड और टच स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि पाठक यूट्यूब आदि पर भी अध्ययन कर सकें। उपायुक्त ने कहा कि पुस्तकालय में प्रमुख समाचार पत्रों की ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन भी ली जाएगी, ताकि ऑनलाइन समाचार पढ़ने की सुविधा मिल सके।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें