बिहार उपचुनाव 2024: विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारक घोषित

0
24
बिहार उपचुनाव 2024: विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारक घोषित
(बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने विधानसभा उप चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। पार्टी की ओर से दी गई सूची पर चुनाव आयोग ने मुहर लगा दी है। बिहार से बाहर के सिर्फ चार नेताओं को जगह मिली है। इनमें प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी संजय प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, के अतिरिक्त कोई अन्य नाम नहीं है। सूची में पहले स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा के अतिरिक्त बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद को पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमामगंज विधान सभा सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणात्मक चुनाव होने की संभावना बनता नजर आ रहा हैं। एक तरफ एनडीए एवं महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर की संभावना लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ जन सुराज की पार्टी भी चुनाव मैदान में मजबूती से उतरने का दावा कर रही है। इमामगंज से दो बार विधायक रहे और वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू और बिहार सरकार के मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी मैदान में उतरी हैं। वहीं दूसरी तरफ औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन से आरजेडी पार्टी से अभय कुशवाहा को चुनाव जीतने के बाद और इमामगंज विधान सभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के रहने वाले पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष रौशन मांझी को प्रत्याशी बनाए जाने पर दोनों के मजबूत पकड़ के कारण उपचुनाव रोचक बन गया हैं। पार्टी के द्वारा प्रत्याशियों का टिकट जारी होने के बाद स्थानीय स्तर पर चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू हो गई हैं। इधर जन स्वराज पार्टी से स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक डॉ जितेन्द्र पासवान को प्रत्याशी बनाए जाने पर उप चुनाव में और हलचल पैदा कर दिया हैं। हालांकि, पिछले दो बार से इमामगंज विधान सभा के मतदाता पार्टी की सम्मान नहीं करते हुए नेता से नाराज होकर वोट देने का काम कर रहे हैं । इस बार लोक सभा के चुनाव में भी यही हुआ। बीजेपी के दो बार सांसद रहे सुशील कुमार सिंह से मतदाता नाराज होकर इस बार आरजेडी पार्टी के प्रत्याशी अभय कुशवाह को वोट देकर जीता ने का काम किया है। इस उपचुनाव में त्रिकोणात्मक वोट होने की संभावना बनता दिख रहा हैं । चुनाव में कौन जीतेगा। यह कहना मुश्किल हो रहा हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here