बिहार में आंधी और बिजली गिरने की भीषण घटनाओं से भारी तबाही मची हुई है। इस आपदा में लगभग 17 लोगों की मौत हुई है। इन घटनाओं की वजह से कई लोगों ने दम तोड़ दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर में सबसे ज्यादा 6 लोगों की मौते हुई हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।