बिहार के पूर्णिया जिले में कल मोटे अनाज से संचालित देश के पहले एथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एथेनॉल के उत्पादन से राज्य में पेट्रोल की लागत कम होगी और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
पूर्णिया जिले में एक निजी निवेशक ने एक सौ पांच करोड रूपये की लागत से यह संयंत्र स्थापित किया है। यह बिहार सरकार की एथेनॉल उत्पादन और संवर्धन नीति-2021 को केन्द्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद स्थापित पहला संयंत्र है। नवीनतम प्रौद्योगिकी वाले इस संयंत्र से कोई अपशिष्ट नहीं निकलता। इस संयंत्र में किसानों से प्रतिदिन चावल की एक सौ तीस टन भूसी और डेढ़ सौ टन चावल अथवा मकई की खरीद की जाएगी।
courtesy newsonair