मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारत रत्न देने के लिए धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, ‘भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।’
भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/Ihp7B08LXu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 12, 2024
बता दें कि, 24 जनवरी को केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर उनके मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी ने फोन के जरिए रामनाथ ठाकुर को इस बात की जानकारी दी थी। बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। कर्पूरी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपने परिवार सदस्यों को लेकर 7 कल्याण मार्ग पहुंचे। परिवारजनों के साथ पीएम मोदी ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने तकरीबन 20 मिनट तक रामनाथ ठाकुर से बातचीत की। उन्होंने पीएम मोदी के कर्पूरी ठाकुर पर लिखी एक किताब भी भेंट की। पीएम मोदी से मिलने के बाद परिवारजनों ने अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें