मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया और राज्य में शांति, समृद्धि और सुख के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने दसवें सिख गुरु की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों के अंतर्गत तख्त श्री हरिमंदिर जी और गुरुद्वारा बाल लीला मैणी में मत्था टेका।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘एक्स’ पर शनिवार को एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा, “दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व पर तख्त श्रीहरिमंदिर जी परिसर, पटना साहिब में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ। तख्त श्रीहरिमंदिर जी, पटना साहिब तथा गुरुद्वारा बाल लीला मैणी संगत में मत्था टेका और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



