बिहार : डॉक्टर के अगवा बेटे को पुलिस ने किया रिकवर

0
200

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिन पहले अपहृत डॉक्टर के बेटे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। मीडिया की माने तो, गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे जिले के जाने-माने डॉक्टर एसपी सिंह के बेटे का किडनैप कर लिया गया और उनसे फिरौती की भी डिमांड की गई। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने तुरंत ही जांच तेज कर दी। इसका नतीजा ये हुआ कि पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में डॉक्टर के अपहृत बेटे को बरामद कर लिया।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से शुक्रवार की देर शाम अपहृत डॉक्टर एसपी सिंह के इकलौते पुत्र विवेक कुमार को पुलिस ने भोजपुर जिले से सकुशल बरामद कर लिया। विवेक का शुक्रवार की शाम स्कॉर्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने कांटी ओवरब्रिज के समीप एक निजी स्कूल के पास से अपहरण कर ले गए थे। अपहरण की सूचना के बाद मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP राकेश कुमार के निर्देश पर DSP पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम ने तकनीक की मदद से जांच शुरू कर दी। इस टीम ने घटना के 15 घंटे के भीतर अपहृत विवेक को बरामद कर लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here