मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र में पटना गया फोरलेन पर सुईथा में बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार पटना की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सामने से जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पटना के कुर्जी निवासी के रूप में हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण पुलिस को शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें