बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था जिसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में आज, बुधवार को पुलिस ने BSSC के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया। ये अभ्यर्थी BSSC द्वारा ली गई तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, पुलिस ने इन अभ्यर्थियों को डाक बंगला चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। विदित हो कि, बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। बुधवार को इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर लाठीचार्ज कर दिया।
मीडिया की माने तो, बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तृतीय स्नातक स्तर की प्राथमिक परीक्षा पेपर आउट के कारण सुर्खियों में रही। अब इसके परीक्षार्थियों पर पुलिस के डंडे बरस रहे हैं। बुधवार को तीनों पेपर की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर गांधी मैदान से जेपी गोलंबर होकर आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ रहे राज्यभर से पटना आए अभ्यर्थियों पर राजधानी के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने BSSC के अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें