बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है। ये मुठभेड़ घोड़ासहन थाना क्षेत्र में हुई है। मीडिया की माने तो, मुठभेड़ के दौरान दो डकैतों की मौत हो गई, जबकि 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाके में लगातार हो रही डकैती की घटना के बीच मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मोतिहारी पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो डकैतों को पुलिस ने मार गिराया है। पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए है। वहीं डकैतों के बम से 3 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए है। जिसमे एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि देर रात गुप्त सूचना मिली कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सभी डकैत किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है। एसपी ने सदर डीएसपी और सिकरहना डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। इस टीम में पीपरा कोठी, घोड़ासहन, चिरैया सहित टेक्निकल सेल के अखिलेश मिश्र और ज्वाला सिंह समेत अन्य जवानों को क्षेत्र में भेजा गया। पुलिस को देखते ही डकैतों ने पुलिस पर बमबारी करना शुरू कर दिए। जिसमे तीन पुलिस कर्मी को बम लगा। उसके बाद पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में गोली चलाई। जिसमे दो डकैत ढेर हो गए। पुलिस ने डकैतों के पास से भारी मात्रा में बम, पिस्टल, गैस सिलिंडर और डकैतों के चप्पल सहित सामान को बरामद किया है। पुलिस करवाई में जुटी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें