भागलपुर में अपराधी और पूर्व मुखिया अखिलेश यादव के रिश्तेदारों से सोमवार को ED ने घंटों पूछताछ की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED की तीन सदस्य टीम अखिलेश यादव के तीन रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। ED अखिलेश यादव की और अवैध संपत्तियों का पता लगा रही है जो उसने अलग-अलग रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी हैं।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ED ने बीते 4 अप्रैल को ही अखिलेश यादव की 2 करोड़ 8 लाख की संपत्ति जब्त की थी। जब्त की गई यह संपत्ति की राशि सरकारी दर के आधार पर है। इन चल और अचल संपत्तियों की संख्या लगभग 29 है। इनमें गोपालपुर में एक दर्जन से अधिक जमीन के प्लॉट और कुछ मकान शामिल हैं। भागलपुर समेत आसपास के जिलों में भी इनके जमीन के प्लॉट मौजूद हैं। इस वजह से ED ने इसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की है। अब ED ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ED के अधिकारियों ने मीडिया को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें