बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कुत्तों के काटने के 150 मामले सामने आए, इससे शहर में चारों ओर दहशत का माहौल है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को जहां 100 पीड़ित सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का टीका लेने गए, वहीं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 50 मरीज मिले। दोनों अस्पतालों में लंबी कतारें देखी गई। पीड़ितों ने दावा किया कि कुत्तों के झुंड के हमला करने के कारण लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना बहुत जोखिम भरा हो गया है। पीड़ितों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। कुछ लोग खुद को बचाने के लिए डंडे लेकर चलते हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, आवारा कुत्तों के कारण ना जाने कितने लोगों की जान चली जाती है। गर्मी का मौसम आते ही एक बार फिर ये सिलसिला शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर में एक दिन में 150 लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है। जिससे अब लोगों में खौफ है। लोग इतने डर गए हैं कि अपने घर से भी बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिले में लगातार आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ते जा रही है जो रास्ते पर आते जाते लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब लोग अस्पताल में अपना इलाज करवाने पहुंचे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें