बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में जारी हिंसा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने तीन सौ पचास रेलगाडियों का परिचालन रद्द कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने केवल रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक एहतियाती उपाय के तौर पर रेलगाडियां चलाने का फैसला लिया है। इस अवधि के दौरान विभिन्न स्थानों पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए विशेष रेलगाडियां चलेंगी । इस बीच बिहार सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आज गया, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और नवादा सहित बीस जिलों में इंटरनेट सेवाएं रद्द कर दी हैं। यह आदेश सरकारी इंटरनेट और इंट्रानेट सेवाओं पर लागू नहीं होगा।
courtesy newsonair