केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में पार्टी की सार्वजनिक बैठक को किया संबोधित

0
68

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज बिहार के पटना दौरे पर पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना में आयोजित सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने दोनों ही पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि, आरजेडी और कांग्रेस दोनों घपला-घोटाला करने वाली पार्टी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को किया संबोधित:

जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “मैं सबसे पहले बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि हम यहां जब-जब आए, बिहार की जनता ने हमारी झोली कमल से भर दी। 2014 में आपने मोदी जी को 31 सीटें दी, 2019 में आए तो आपने 39 सीटें दी और 2024 में 40 की 40 सीटें मोदी जी की झोली में डालना है। इतने सालों से कांग्रेस पार्टी और लालू प्रसाद यादव सत्ता में रहे, लेकिन कर्पूरी ठाकुर जी का सम्मान करने का काम नहीं किया। बिहार के पिछड़े वर्ग के हितैषी और बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया।”

उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया। लालू जी भी पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए जिए। सोनिया गांधी का एक मात्र लक्ष्य है- राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना। लालू जी का एक मात्र लक्ष्य है- अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना। गरीब का अगर कोई भला कर सकता है, तो केवल और केवल नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।”

उन्‍होंने कहा कि, “लालू प्रसाद ने सिर्फ पिछड़ा, अति-पिछड़ा और गरीबों की भूमि हथियाने का काम किया है। मैं लालू प्रसाद की पार्टी को चेताने आया हूं कि, बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है, भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम हमारी सरकार करेगी। हमारी डबल इंजन की सरकार एक कमेटी गठन करेगी और जिन-जिन ने गरीबों की भूमि हथियाई है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी और उन्हें जेल में डालने का काम करेगी।” 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी जी ने किया, 80 करोड़ लोगों को 5 किलो मुफ्त अनाज देने का काम मोदी जी ने किया, 12 करोड़ गरीबों को शौचालय देने का काम मोदी जी ने किया, 4 करोड़ गरीबों को आवास देने का काम मोदी जी ने किया, 10 करोड़ गरीब माताओं को उज्ज्वला के तहत गैस सिलेंडर देने का काम मोदी जी ने किया,14 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here