बिहार में भीषण सड़क हादसा: बरातियों से भरी गाड़ी पर हाईवा पलटा, 6 लोगों की हुई मौत

0
32

भागलपुर में बरात गाड़ी पर हाईवा पलटने से स्कॉर्पियो में सवार छह बराती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल, भागलपुर पहुंचाया गया है। घटना कहलगांव मुख्य मार्ग एनएच-80 स्थित घोघा के आमापुर के पास की है। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग एक स्कॉर्पियो में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुंगेर से पीरपैंती जा रहे थे। इस दौरान आमापुर के पास स्कॉर्पियो गाड़ी पर एक रेत ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस वजह से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई।

मीडिया की माने तो, रेत ले जा रहे ट्रक के पलट जाने से स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से मलबे में ढक गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं और सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद घोघा थाने की पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची। मलबे में से निकाले गए तीन घायल थे, वहीं छह लोगों की मौत हो चुकी थी। दुर्घटना स्थल पर पर लोगों की खासी भीड़ इक्कठ्ठी हो गई। बारात मुंगेर के हवेली खड़गपुर के गोवड्डा से पीरपैंती के खिदमतपुर जा रही थी। बाराती एनएच-80 पर भागलपुर से कहलगांव की ओर जा रहे थे। कहलगांव की ओर गिट्टी लदा हाईवा आ रहा था। इसी दौरान हाईवा अनियंत्रित हो गया और स्कॉर्पियो पर पलट गया। तीन स्कॉर्पियों के बीच में चल रही स्कॉर्पियो पूरी तरह से पर हाईवा में भरी गिट्टी गिर गई और उसमें दबकर बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। सड़क एक ओर से करीब तीन से चार फीट तक ऊंची थी, जिस पर ट्रक गुजरने के कारण वह अनियंत्रित होकर हाईवा पलट गई।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here