बिहार में वर्षा से जुड़ी घटनाओं में 37 लोगों की मौत

0
199

बिहार में बिजली गिरने और बारिश के दौरान हुई घटनाओं में 37 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 13 घायल हो गए। उनमें से अधिकतर लोग किसान थे, जो खेतों में काम कर रहे थे।
सबसे अधिक 9 लोगों की मृत्‍यु भागलपुर में हुई, जबकि मुजफ्फरपुर में 7 और वैशाली जिले में तीन लोगों की जान गई।
कटिहार, किशनगंज, दरभंगा और नालन्‍दा सहित 17 जिलों में 18 लोगों की मृत्‍यु हुई।
जगह-जगह पेड़ गिरने और बिजली के खम्‍बे उखड़ने से सड़क और रेल यातायात व्‍यवस्‍था चरमरा गई। पटना और दरभंगा हवाई अड्डों पर हवाई सेवा आधा घंटा तक बाधित रही। कईं जगहों पर मोबाइल टॉवर उखड़ने से संचार और इंटरनेट सेवाओं में भी बाधा आई।
मौसम विभाग ने बिहार के विभिन्‍न क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है। लोगों को इस दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है।
मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली गिरने की घटनाओं में हुए नुकसान पर दुख व्‍यक्‍त किया है और घायलों के मुफ्त इलाज का आदेश दिया है।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here