पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मौजूद राजीव रंजन ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया की खबर के अनुसार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मौजूद राजीव रंजन ने पार्टी और पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। राजीव रंजन ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए अनुरोध कर कहा है कि ‘इस त्यागपत्र को स्वीकार कर मुझे पार्टी प्रदत दायित्वों से मुक्त करें।’
मीडिया सूत्रों की जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक राजीव रंजन पर बड़ी कार्रवाई की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने राजीव रंजन को छह साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उन पर यह कार्रवाई पार्टी लाइन से इतर बयानबाजी के कारण की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी की छवि धूमिल करने वाले बयानों को लेकर उन्हें पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन लगातार बयानबाजी के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Bihar #BJP #RajivRanjan #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें