बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज घोषणा की कि बिहार में जाति-आधारित जनगणना की जाएगी। आज इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी सहित सभी दलों ने सर्वसम्मति से इस पर सहमति जताई।
इस आशय का एक प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में विचार के लिए रखा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक निर्धारित समय के भीतर जाति-आधारित जनगणना के लिए सभी दलों ने सहमति जताई है। श्री कुमार ने कहा कि जाति-आधारित जनगणना पर होने वाला खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
courtesy newsonair