मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति आज पटना से गया के लिए रवाना होंगी। वे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगी। उसके बाद सड़क मार्ग से बोधगया जाएंगी। राष्ट्रपति उसके बाद महाबोधि मंदिर में प्रार्थना करेंगी। उसके बाद करीब साढ़े बारह बजे दक्षिण बिहार यूनिवर्सिटी, टेकारी पहुंचेंगी। राष्ट्रपति केंद्रीय यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। सभी कार्यक्रमों के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गया आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपी और डीएम ने सुरक्षा का जायजा लिया है और अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।
मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने शुक्रवार की सुबह 8.45 से 12 बजे तक बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में आमजन के प्रवेश पर रोक लगा दी है। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गया हवाई अड्डे, महाबोधि मंदिर, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय आने व जाने वाले मार्गों पर 48 घंटे पूर्व से नो ड्रोन फ्लाई रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इन स्थलों से दो किलोमीटर की परिधि में किसी प्रकार की उड़ान की अनुमति नहीं होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें