मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पांच राज्यों में रेलवे टिकट निरीक्षक व रेलवे सुरक्षा बल में दारोगा व सिपाही के पद पर फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले गिरोह के एक शातिर सदस्य को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित को शुक्रवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सन्नी कुमार के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 14 कारतूस, एक लैपटॉप, एक कैमरे के अलावा आरपीएफ की वर्दी, नौकरी से संबंधित फर्जी प्रमाण-पत्र व कागजात भी बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सन्नी कुमार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड व हरियाणा में रेलवे में नौकरी दिलाने का काम करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है। पूछताछ के दौरान सन्नी ने बताया है कि गांव में ही कार्यालय खोलकर फर्जी तरीके से नौकरी देने का काम करता था। इस गिरोह में पूर्वी चंपारण जिले के कई सदस्य शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार को डुमरियाघाट व कोटवा थानाक्षेत्र से दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इन दोनों को सोनपुर रेल थाना की पुलिस अपने साथ ले गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसपी ने बताया कि सोनपुर रेल थाना की पुलिस ने सोनपुर में फर्जी तरीके से रेलवे में नौकरी करने वाले युवक उड़ीसा के चकुआ थाना के मुकुंदपुर निवासी देवाशीष बारिक, सोम संतू महंतो व झारखंड के सिंहभूम जिला के साहिल कुमार को गुरुवार को पकड़ा। तीनों की निशानदेही पर छापेमारी कर मास्टर माइंड डुमरियाघाट थानाक्षेत्र के शंभूचक गांव निवासी दीपक तिवारी व कोटवा थाना के अमवा गांव निवासी लक्ष्य श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर शुक्रवार को सन्नी को गिरफ्तार किया गया। अब सन्नी की निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सन्नी ने बताया कि बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर फर्जी दस्तखत व मुहर लगाकर प्रमाण-पत्र देकर योगदान कराते थे। इसके बदले संबंधित से पैसा लेते थे। दीपक तिवारी पर छपरा में भी रेल थाना , सोनपुर में रेल थाना के अलावे अन्य कई राज्यों में भी केस दर्ज हैं। वहीं घोड़ासहन थाना दीघा गांव निवासी पप्पू सिंह की खोज की जा रही है। छापेमारी टीम में सदर-टू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, सोनपुर रेल थाना के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, दारोगा अजीत कुमार व जवान शामिल थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें