बिहार : सासाराम में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

0
156

सासाराम में जुमे की नमाज के मद्देनजर कुल 28 मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मीडिया की माने तो, सासाराम में रामनवमी के अगले दिन जुमे की नमाज के बाद हिंसक झड़प हुई थी। बिहार में रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने सासाराम में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सासाराम में जुमे की नमाज के मद्देनजर कुल 28 मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, सासाराम में पुलिस के अलावा RAF, SSB, STF और BMP भी तैनात किये गए है। संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। जुमे की नमाज के दौरान 102 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा। वहीं, रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद लगातार इंटरनेट सेवा बाधित है। सासाराम में 8 अप्रैल तक इंटरनेट बंद रखने का फैसला किया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट है। यही वजह है कि सासाराम में जुमे के मौके पर यानी शुक्रवार 7 अप्रैल को देखते हुए 28 मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। जिला मुख्यालय और आसपास के इलाके में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती जा रही है। सातवें दिन कहीं से किसी प्रकार की कोई घटना की सूचना नहीं रही। मीडिया की माने तो, शुक्रवार को रमजान में रोजा रखे जाने के बीच तीसरा जुमा होने को लेकर विशेष नमाज अदा की जानी है। ऐसे में अधिकारियों को माहौल पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गए है। जिन स्थानों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, उसमें जिले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल प्रमुख रूप से शामिल हैं। अब तक 55 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here