मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सासाराम में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर लखुई लख नहर में गिर गई जिस पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों मृतक एक युवक की बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। सुबह जब कुछ युवक दौड़ने के लिए गए तब घटना की जानकारी मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक गुंसेज गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। मृतकों में मुंद्रिका सिंह का 25 वर्षिय पुत्र प्रियांशु कुमार, संजय सिंह का 25 वर्षिय पुत्र अंकित कुमार और रामेश्वर सिंह के 23 वर्षिय पुत्र शशिरंजन उर्फ मनु कुमार हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंची थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी को ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मना कर रात में ही अपने गांव गुनसेज जा रहे थे इसी बीच रात में ही यह घटना घटित हो गई। बुधवार की सुबह पुलिस की बहाली के लिए तैयारी कर रहे युवक दौड़ने के क्रम में वहां पहुंचे तो देखा और लोगों को बताया तब जाकर घटना के बारे में लोगों को जानकारी हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में नववर्ष में भी माहौल गमगीन हो गया है। तीनों मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। शशिरंजन उर्फ मनु कुमार के बहन के घर बर्थडे था। उनके साथ उनका चचेरा भाई प्रियांशु कुमार एवं भतीजा अंकित कुमार गए थे। ये तीनों एक ही बाइक से थे। बाइक नहर में कैसे गिरी यह स्पष्ट नहीं है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें