मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वर्ष 2025 के कैलेंडर का लोकार्पण किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के इस वर्ष के कैलेंडर में सरकारी नौकरियों और रोजगार से लेकर औद्योगिक क्षेत्र की गतिविधि के साथ-साथ जीविका समूह की सक्रियता का ब्योरा विस्तार से सचित्र डाला गया है। कैलेंडर के लोकार्पण के मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने मुख्यमंत्री का स्वागत हरित पौधा भेंट किया। वर्ष 2025 के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कैलेंडर में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्रणी योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र है। बिजली उपलब्धता के क्षेत्र में हुए सुधार को बताया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग स्कूलों में किस तरह से हो रहा इस बारे में भी जानकारी दी गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी माह के पन्ने पर औद्योगिक विकास एवं निवेश की चर्चा है। राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश को बढ़ाने के लिए किस तरह से नीतिगत ढांचे में बदलाव किया है इसकी जानकारी है। फरवरी माह के पन्ने पर रोजगार सृजन की जानकारी दी गई है। इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों व उनके क्षेत्रीय कार्यालयों में रिक्त पड़े महत्वपूर्ण पदों पर बहाली के बारे में बताया गया है। मार्च महीने का जो पन्ना है उस पर खेल-कूद में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई है। विगत वर्ष नवंबर में राजगीर में हुए महिला एशियाई हाकी चैंपियनशिप की जानकारी है। अप्रैल माह के पन्ने पर महिला सशक्तिकरण को दर्शाया गया है। मई माह का पन्ना आधारभूत संरचना को समर्पित है। जून माह के पन्ने पर शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की जानकारी दी गई है। जुलाई माह के पन्ने पर विधि-व्यवस्था तथा पुलिस आधुनिकीकरण का ब्योरा है। अगस्त माह के पन्ने पर कृषि क्षेत्र में हुए काम और विकास से जुड़े काम को दिखाया गया है। सितंबर माह का जो पन्ना है उसमें बिहार के आइकॉनिक भवनों के बारे में जानकारी दी गई है। अक्टूबर महीने का जो पन्ना है उस पर जलवायु परिवर्तन से बचाव को ले किए गए कार्यों के बारे में बताया गया है। नवंबर महीने के पन्ने पर ऊर्जा के क्षेत्र में किए काम का जिक्र है। दिसंबर महीने का पन्ना जीविका समूह के क्रियाकलापों को समर्पित है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें