बीएमडब्ल्यू ने X3 के स्पोर्ट शैडो इडिशन को भारतीय बाजार में किया लॉन्च

0
56

लग्जरी कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू इंडिया ने X3 एक्सड्राइव 20d एमस्पोर्ट का शैडो एडिशन लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसकी कीमत 74.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। लग्जरी मिड साइज SUV सेग्मेंट की इस कार की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह 7.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे की है।

बता दें कि, बीएमडब्ल्यू X3 के स्पेशल एडिशन के एक्सटीरियर में कई खासियत है। इसमें एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेललैंप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स एंड किडनी फ्रेम और बार शामिल है। एसयूवी 19-इंच के Y-स्पोक स्टाइल 887M अलॉय व्हील पर चलती है। कंपनी BMW X3 के साथ 3 साल या 40 हजार किमी और 10 साल या 2 लाख किमी तक के प्लान के ऑप्शन के साथ सर्विस पैकेज दे रही है। SUV के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।कार दो कलर ऑप्शन- ब्रुकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक के साथ अवेलेबल है।

बीएमडब्ल्यू X3 : इंजन और परफॉर्मेंस

BMW X3 2.0-लीटर के 4-सिलेंडर टर्बो इंजन के साथ आती है, जो 190 bhp पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कार 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।

बीएमडब्ल्यू X3 : फीचर

एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक (ADB), डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। मिड साइज लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में नई X3 का मुकाबला जगुआर F-Pace, ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GLC, वोल्वो XC60, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट और लेक्सस NX जैसी कारों से है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here