मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओडिशा में सत्ता परिवर्तन के बाद बीजू जनता दल को एक के बाद एक तगड़े झटके लगते ही जा रहे हैं। लोकसभा में पहले ही कोई सदस्य नहीं है, अब राज्यसभा में भी उसके एक बाद एक साथी साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पहले आदिवासी चेहरा रहीं राज्यसभा सदस्य ममता महंत ने बीजद से नाता तोड़ा। अब शुक्रवार को अन्य एक राज्यसभा सदस्य का बीजद से मोह भंग हो गया है। बीजद से राज्यसभा सदस्य रहे सुजीत कुमार पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा में शामिल हो गए हैं। वह दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सांसद भर्तृहरि महताब, भाजपा प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर, भाजपा महासचिव तथा पूर्व ओडिशा प्रभारी अरुण सिंह की उपस्थिति में वह भाजपा में शामिल हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधर, सुजीत कुमार के राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने की बात सामने आते ही बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने उन्हें पार्टी से निकाले जाने की घोषणा की। इसके कुछ ही समय बाद सुजीत कुमार नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और भाजपा में शामिल हो गए। 2026 में सुजीत का कार्यकाल खत्म हो रहा था। कार्यकाल खत्म होने के दो वर्ष पहले ही सुजीत ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। ममता एवं सुजीत के इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में बीजद सदस्यों की संख्या अब मात्र 7 रह गई है। वही, लोकसभा में बीजद के एक भी सदस्य नहीं हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें