मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने गुरुवार, 12 दिसंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में बेयुमास क्रिकेट ओवल में होने वाले अंडर-19 महिला एशिया कप के उद्घाटन संस्करण के लिए अपनी टीम की घोषणा की। ऑलराउंडर निकी प्रसाद को कप्तान बनाया गया है। प्रसाद ने हाल ही में पुणे में अंडर-19 त्रिकोणीय सीरीज में इंडिया बी को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दिलाई थी। इस युवा खिलाड़ी ने फाइनल में 31 गेंद पर 49 रन बनाए और इंडिया बी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हराने में मदद की। टीम में शामिल गोंगाडी त्रिशा और शबनम शकील पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। त्रिशा ने सात मैचों में 116 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रहा। शकील ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने 10.25 की इकॉनमी रेट से एक विकेट लिया। शकील महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के लिए भी खेल चुकी हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थीं। भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान और नेपाल के साथ रखा गया है। बांग्लादेश, श्रीलंका और मलेशिया ग्रुप बी का हिस्सा हैं। भारत को अपना अभियान रविवार, 15 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करना है, जिसके बाद उसका मैच मंगलवार, 17 दिसंबर को नेपाल के खिलाफ होगा। ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर के मैच होंगे, जिसके बाद फाइनल रविवार, 22 दिसंबर को होगा।
अंडर-19 महिला एशिया कप 2024 के लिए भारतीय टीम :
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), गोंगाडी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस।
स्टैंडबाई: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवासे
रिजर्व : प्राप्ति रावल
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें