मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। भारतीय टी20 टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। शुभमन गिल फिट हैं, वह उप कप्तान होंगे। गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हालांकि कहा गया है कि गिल की उपलब्धता फिलहाल बीसीसीआई के COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से मिलने वाली फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह टी20 सीरीज अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम हैं। माना जा रहा है, इस सीरीज में जो खिलाड़ी चुने गए हैं माना जा रहा है वही टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का हिस्सा होंगे।
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का टी20 स्क्वॉड : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) , संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



