बीसीसीआई ने पुरुष अंडर-19 एशिया कप 2024 के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा की

0
33
BCCI
Image Source : @BCCI

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जूनियर टीम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जूनियर चयन समिति ने आगामी 50 ओवर के ACC पुरुष U19 एशिया कप 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय U19 टीम का ऐलान कर दिया है। 18 साल के मोहम्मद अमान को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। U19 एशिया कप 2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी।  इस प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम भारत U19, जिसने आठ बार टूर्नामेंट जीता है, को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान U19, जापान U19 और मेजबान यूएई U19 भी शामिल हैं। दूसरी ओर ग्रुप B में अफगानिस्तान U19, बांग्लादेश U19, नेपाल U19 और श्रीलंका U19 शामिल हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट से पहले भारत की U19 टीम 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश U19 से भिड़ेगी। भारतीय U19 क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान की U19 टीम से करेगा। इसके बाद भारत 2 नवंबर और 4 नवंबर को शारजाह में क्रमशः जापान U19 और यूएई U19 टीम से भिड़ेगा।

भारतीय U19 टीम इस प्रकार है: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्दार्थ, मोहम्मद। अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here