मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुध्रुवीय और समावेशी विश्व व्यवस्था पर बल दिया है। ब्राजील के रियो द जेनेरियो में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि इसकी शुरूआत वैश्विक संस्थाओं में व्यापक सुधार के साथ होनी चाहिए। ऐसे उपाय केवल सांकेतिक नहीं होने चाहिए, बल्कि उनका वास्तविक प्रभाव स्पष्ट दिखना चाहिए। पीएम मोदी ने प्रशासनिक व्यवस्था, मताधिकार और नेतृत्व क्रम में बदलाव की अपील की। उन्होंने नीति निर्माण में अल्प विकसित और विकासशील देशों को उच्च प्राथमिकता देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा कि इन देशों को विकास, संसाधनों के वितरण और सुरक्षा संबंधी मामलों में अक्सर दोहरे रवैये का सामना करना पड़ता है। अब तक इन देशों के हितों को समुचित महत्व नहीं मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक संस्थाओं में इनका समुचित प्रतिनिधित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक देश ऐसे हैं जो वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका के बावजूद निर्णय प्रक्रिया में समुचित स्थान से वंचित हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन देशों को प्राथमिकता मिलने से केवल उनका प्रतिनिधित्व नहीं, बल्कि विश्वसनीयता और प्रभावकारिता बढ़ेगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने कहा कि समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से जारी संघर्ष, महामारी और आर्थिक संकट तथा साइबर और अंतरिक्ष की उभरती चुनौतियों के दौरान ये देश प्रभावी समाधान सुझा पाने में विफल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, विश्व स्वास्थ्य संगठन और बहुपक्षीय विकास बैंक जैसे वैश्विक संस्थाओं में सुधार का आग्रह किया। इसके साथ ही विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन पर चर्चा की। वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्राजील के रियो-डी-जेनेरियो में ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची से हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर बातचीत हुई। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मैक्सिको के विदेश मंत्री जुआन रामोन डे ला फुएंते से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य, डिजिटल, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत-मैक्सिको साझेदारी आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें