ब्रिटिश पार्लियामेंट में “वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन” का हुआ शुभारंभ

0
66

ब्रिटिश पार्लियामेंट में आज ‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन’ का शुभारंभ हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने सर्व ब्राह्मण महासभा और युनाईटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके की और से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में ‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन’ के शुभारंभ के अवसर पर आज मंगलवार को कहा कि ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें। देश को आगे बढ़ाने में ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। दुनिया में पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर ‘ग्लोबल ब्राह्मण लीडर्स’ एकत्रित हुए है। विश्व में पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर ‘ग्लोबल ब्राह्मण लीडर्स’ एकत्रित हुए और भारतीय ब्राह्मण समाज की तेजस्विता और विश्व भर में शांति और सामंजस्य पर चर्चा हुई। भारत कैसे ‘विश्व गुरू’ बने इस पर एक शोध पत्र भी जारी किया गया। इस कन्वेंशन में ‘ब्राह्मणिकल वैल्यूज फॉर वर्ल्ड पीस एंड हार्मूनिज’ पर भी चर्चा हुई।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, समारोह के मुख्य अतिथि 5 बार से लगातार लंदन के सांसद वीरेन्द्र शर्मा रहे। अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनाईटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके के अध्यक्ष एवं फाउंडर डॉ. दिवाकर शुक्ल रहे। कन्वेंशन में ब्राह्मणिकल वैल्यूज फॉर वर्ल्ड पीस एंड हार्मूनिज पर चर्चा हुई। सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष लवकुश शर्मा ने बताया कि यह ब्राह्मण समाज के लिए गौरवशाली दिन है कि लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में ब्राह्मण समाज का झंडा बुलंद हुआ है। सर्व ब्राह्मण महासभा ने यह भी निश्चित किया है कि आगामी 2 वर्ष में 14 देशों में भगवान परशुराम जी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूर्जा अर्चना प्रारम्भ करवाई जाएगी। इसके लिए लंदन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के मंदिर चिन्हित कर लिए गए हैं।

Image source: Amarujala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here