ब्रिटेन: किशोर ने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों पर किया हमला, 2 घायल, आरोपी गिरफ्तार

0
57
(Representative image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रिटेन के केंट इलाके में गुरुवार को एक गुरुद्वारे में मौजूद लोगों पर किशोर ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया। श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे में हमले में दो महिलाएं घायल हो गईं। केंट पुलिस ने कहा है कि मामले में किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि डरने की कोई बात नहीं है। क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए गश्त जारी रहेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा प्रबंधन टीम की ओर से कहा गया है कि उनकी सुरक्षा टीम की ओर से संदिग्ध का पता चलने पर पुलिस को जानकारी दी गई थी। इस मामले में पुलिस का पूरा सहयोग किया जा रहा है। स्थानीय सांसद लारेन सुलिवन ने कहा है कि घटना की जानकारी सामने आने के बाद उन्हें बड़ा सदमा लगा है। वह इससे बेहद दुखी हैं। उन्होंने समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील की है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here