ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अगला प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी पेश की है। ट्वीटर पर जारी प्रचार वीडियो में श्री सुनक ने कहा कि इस समय आगे बढ़कर सही निर्णय लेने की जरूरत है, इसलिए वे कंजरवेटिव पार्टी का अगले नेता और प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हो रहे हैं। यदि 49 वर्षीय ऋषि सुनक जीत जाते हैं तो वे ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे।
श्री सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायणमूर्ति के दामाद हैं। कोरोना महामारी के दौरान ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में रोजगार बहाली कार्यक्रम सहित बचाव पैकेज जारी करने के लिए उनकी सराहना की गई। बोरिस जॉनसन मंत्रिमंडल से श्री सुनक के त्यागपत्र ने अन्य मंत्रियों को भी हटने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद श्री जॉनसन को प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा करनी पड़ी। अगले सप्ताह कंजरवेटिव पार्टी की समिति चुनाव का समय और नियम तय करेगी।
courtesy newsonair