ब्रिटेन में सत्तारूढ कंजरवेटिव पार्टी ने कहा है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का विकल्प चुनने का काम 5 सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सप्ताह मतदान प्रकिया शुरू होने के साथ ही 11 उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में हैं।
हर उम्मीदवार को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में बने रहने के लिए कम से कम 20 सांसदों का समर्थन होना चाहिए। जो उम्मीदवार पहले चरण के मतदान में 30 सांसदों का समर्थन पाने में विफल होता है तो उसकी दावेदारी समाप्त हो जायेगी।
कंजरवेटिव पार्टी के नये नेता का चुनाव दो चरणों में होगा। जो उम्मीदवार प्रत्येक राउंड में कम से कम 30 वोट प्राप्त करने में विफल रहता है तो उसकी दावेदारी स्वत: ही समाप्त हो जायेगी।
अंत में दो उम्मीदवारों के दौड़ में रहने पर देशभर में पार्टी के सदस्य मतदान के जरिये उनमें से एक का चयन करेंगे।
ब्रिटेन की संसदीय प्रणाली में बोरिस जॉनसन के स्थान पर नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आम चुनाव कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in