ब्रिटेन : पीएम पद की अंतिम दौर में ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच मुकाबला

0
214
ब्रिटेन : पीएम पद की अंतिम दौर में ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच मुकाबला
ब्रिटेन : पीएम पद की अंतिम दौर में ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस के बीच मुकाबला Image Source : newsonair.gov.in

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्‍थान लेने के लिए ऋषि सुनक ने अंतिम दौड़ में अपनी जगह बना ली है। ऋषि सुनक का सीधा मुकाबला विदेश मंत्री लिज़ ट्रस से होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता के लिए अंतिम दौड़ में ऋषि सुनक और लिज़ ट्रस हैं। ऋषि सुनक 137 मतों के साथ टोरी सांसदों के पांचवें और अंतिम दौर के मतदान में विजयी हुए जबकि 113 सांसदों के समर्थन के साथ लिज़ ट्रस दूसरे स्‍थान पर रहीं। 105 मतों के साथ तीसरा स्‍थान पाने वाली व्‍यापार मंत्री पेनी मोर्डोंट प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर हो गईं। 42 साल के ऋषि सुनक अब तक मतदान के हर दौर में सबसे आगे रहे हैं। कंजरवेटिव पार्टी के नये अध्‍यक्ष के लिए ऋषि सुनक या लिज़ ट्रस में से किसी एक का चुनाव कंजरवेटिव पार्टी के 1,80,000 सदस्‍य करेंगे। विजेता की घोषणा 5 सितम्‍बर को होगी और वही ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री होगा।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here