ब्रिटेन में करीबन 39 मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कई वरिष्ठ मंत्रियों ने पीएम बोरिस जॉनसन से इस्तीफे की मांग की है।
ब्रिटेन में इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की संख्या बढ गई है। पीएम बोरिस जॉनसन की सरकार से पिछले 24 घंटों में अब तक 39 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों की बगावत के बाद ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन काफी मुश्किल में घिर गए हैं। सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई वरिष्ठ मंत्रियों ने पीएम बोरिस जॉनसन से मिलकर सरकार में अविश्वास जताया है।
ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी में बगावत के बाद 39 मंत्रियों और संसदीय सचिवों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। गृह मंत्री प्रीति पटेल तक ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।