भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क दुर्घटना में घायल, सीएम हेमंत साेरेन ने दिल्ली से ही डॉक्टरों को दे दिया खास निर्देश

0
26
भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सड़क दुर्घटना में घायल, सीएम साेरेन हेमंत ने दिल्ली से ही डॉक्टरों को दे दिया खास निर्देश

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा का सोमवार को खूंटी में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह खूंटी सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स लाने के बाद उन्हें न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. आनंद प्रकाश के यूनिट में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने करीब चार घंटे तक लंबी सर्जरी की। डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी काफी जटिल थी, जिसमें उनके ब्रेन की दोनों ओर सर्जरी की गई और ब्रेन से ब्लड क्लॉट को हटाया गया। हालांकि स्थिति अभी बहुत नाजुक है और इन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां डॉक्टर लगातार निगरानी कर रहे हैं। मालूम हो कि इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वत संज्ञान लेते हुए रिम्स प्रबंधन को मंगल मुंडा के बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है, जिसमें इलाज से जुड़ी किसी भी चीज की कमी न हो। डॉक्टर आनंद प्रकाश ने बताया कि उनके ब्रेन में काफी गंभीर चोट लगी थी ब्रेन के दोनों ओर ब्लड क्लॉट हो चुका था दुर्घटना के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने से गंभीर हालत में उन्हें रिम्स लाया गया जिसके बाद तत्काल मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता थी। रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में करीब चार घंटे तक लंबी सर्जरी चली डॉक्टरों ने बताया कि यह सर्जरी काफी जटिल थी, जिसमें उनके ब्रेन की दोनों ओर सर्जरी की गई और ब्रेन से क्लॉट को हटाया गया है। हालांकि स्थिति अभी बहुत नाजुक है और इन्हें अभी भी वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस सर्जरी में डॉ. सौरव बेसरा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. राहुल माली, डॉ. रश्मि, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. तुषार, डॉ. अलका सहित टेक्नीशियन शामिल थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने सड़क दुर्घटना में घायल धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के बेहतर इलाज के निर्देश खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा को दिए हैं। खूंटी उपायुक्त ने यह जानकारी देते हुए कहा कि खूंटी के सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। उनके अनुसार, चिकित्सकों के परामर्श पर बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को लेकर एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। इससे पहले सिविल सर्जन के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम का गठन कर भगवान बिरसा के वंशज को रिम्स रांची भेजा गया। कार्यवाहक मुख्यमंत्री को जानकारी मिली थी कि सोमवार की रात्रि में भगवान बिरसा मुंडा के परिजन मंगल मुंडा खूंटी में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका इलाज रिम्स में हो रहा है। फिलहाल मंगल मुंडा की हालत स्थिर बनी हुई है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here