नई दिल्ली- पाँच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में BJP के अच्छे प्रदर्शन के बाद उसका वंशवाद पर रवैया सख़्त नज़र आ रहा है।
मंगलवार की सुबह पार्टी के संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने BJP के सांसदों से स्पष्ट कहा कि विधानसभा चुनावों में BJP सांसदों के बच्चों को टिकिट उनके कहने पर हो नहीं दिए गए हैं। ज्ञात हो कि प्रयागराज की BJP संसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए लखनऊ से तो उत्तराखंड के हकर रावत अपनी बहू के लिए टिकिट माँग रहे थे, पर ऐसा नहीं हुआ। PM मोदी ने कहा कि BJP में परिवारवाद की राजनीति नही चलेगी, हम वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ हैं।