दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संत रविदास की जयंती पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग, दुष्यंत गौतम और अरुण सिंह सिंह समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी महान संत और समाज सुधारक संत रविदास की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पहले नड्डा ने संत रविदास को नमन करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संपूर्ण जीवन वंचित वर्ग के सम्मान और सामाजिक समानता के लिए समर्पित रहा। आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूं। समाजिक कुरीतियों और भेदभाव की समाप्ति के लिए देशभर में उन्होंने जिस एकता व समरसता की भावना का विस्तार किया, वह सदैव देशवासियों की प्रेरणा बना रहेगा।”
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का संपूर्ण जीवन वंचित वर्ग के सम्मान और सामाजिक समानता के लिए समर्पित रहा।
आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन करता हूँ। समाजिक कुरीतियों और भेदभाव की समाप्ति के लिए देशभर में उन्होंने जिस एकता व समरसता की भावना का विस्तार किया, वह सदैव देशवासियों की प्रेरणा…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें