भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में ‘आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से अलग-अलग जगहों के लिए 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जन सहभागिता के तहत चलाए जा रहे इन रथों के साथ जिला संयोजक और संकल्प पत्र समिति के सह-संयोजक रहेंगे। इन रथों में ‘आकांक्षा पेटी’ भी रखी जाएगी, जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं।
मीडिया की माने तो, जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम से इस अभियान का शुभारंभ करने जा रहे हैं। नड्डा 51 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जाकर राज्य की सभी 200 विधान सभाओं से जनता के सुझाव को एकत्र करने का काम करेगी। हर रथ पर एक संयोजक और सह संयोजक होगा। हर रथ में एक आकांक्षा पेटी रखी होगी, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव डाल सकता है। भाजपा मिस्ड कॉल, वॉट्सऐप और वेबसाइट के जरिए भी लोगों के सुझाव लेने की तैयारी कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें