भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान बने पिता, न्‍यूजीलैंड सीरीज के बीच घर में आईं खुशियां

0
31
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान बने पिता, न्‍यूजीलैंड सीरीज के बीच घर में आईं खुशियां

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शतक जड़ने वाले सरफराज खान के घर खुशियां आई हैं। उनकी वाइफ रोमाना जहूर ने सोमवार रात को एक प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया। सरफराज की‍ पिछले साल अगस्‍त में शादी हुई थी। सरफराज खान ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी के जरिए फैंस को खुशखबरी दी। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर 2 तस्‍वीरें शेयर की हैं। पहली तस्‍वीर में वह बच्‍चे को गोद में लिए हैं। साथ ही दूसरी तस्‍वीर में उनके पिता बेबी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही नौशाद खान दादा और मुशीर खान चाचा बन गए हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में सरफराज की वाइफ उन्‍हें सपोर्ट करती नजर आई थीं। सरफराज ने इस मुकाबले में अपने टेस्‍ट करियर का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर भी बनाया था।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरफराज खान ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में शानदार बल्‍लेबाजी की थी। बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक लगाया था। पहले टेस्‍ट की पहली पारी में सरफराज खान बुरी तरह फेल रहे थे। उन्‍होंने 3 गेंदों का सामना किया था और कोई रन नहीं बना पाए थे। हालांकि, दूसरी पारी में उन्‍होंने आतिशी पारी खेली थी। सरफराज ने 195 गेंदों पर 150 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 18 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए थे। हालांकि, भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई थी। सरफराज खान के लिए यह साल काफी अच्‍छा रहा है। उन्‍होंने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। सरफराज ने फरवरी 2024 में इंग्‍लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्‍ट मैच खेला था। इस टेस्‍ट की पहली पारी में वह रन आउट हुए थे। उन्‍होंने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए थे। साथ ही दूसरी पारी में वह 68 रन बनाकर नाबाद रह थे। सरफराज खान ने अपने करियर में अब तक 4 टेस्‍ट मैच खेल हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्‍होंने 58.33 की औसत और 77.77 की स्‍ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। टेस्‍ट में सरफराज खान ने 3 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 150 रन है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here