मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम की तरफ से साल 2018 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवंबर की शाम को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। सिद्धार्थ की गिनती एक समय भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में की जाती थी, जिसमें साल 2008 में जब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय अंडर 19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता था तो उस मैच का हिस्सा सिद्धार्थ कौल भी थे। सिद्धार्थ कौल आईपीएल में भी अपनी प्रतिभा का परिचय देने में कामयाब रहे, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह जहां इस टी20 लीग का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं भारतीय टीम में भी उनकी वापसी देखने को नहीं मिली।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ कौल ने साल 2018 में वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 3 वनडे और इतने ही टी20 मुकाबले खेले हैं। सिद्धार्थ वनडे में जहां एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके तो वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में सिद्धार्थ चार टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेले हैं। सिद्धार्थ को इस दौरान आईपीएल में कुल 55 मुकाबले खेलने का मौका मिला और इसमें वह 29.98 के औसत से 58 विकेट लेने में कामयाब रहे जिसमें उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट था। सिद्धार्थ ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेले गए सीजन में खेला था जब वह आरसीबी की टीम हिस्सा थे। अपने रिटायरमेंट की जानकारी सिद्धार्थ कौल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दी जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। अब समय आ गया है कि मैं अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दूं। इस दौरान मुझे जितने भी लोगों का सपोर्ट मिला उनको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। मुझे नहीं पता की आगे भविष्य में मेरे लिए क्या है लेकिन मेरे लिए अभी तक की ये जर्नी काफी बेहतर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें