भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष ने 14 देशों के राजदूतों से की बातचीत

0
208

भारतीय जनता पार्टी के मुख्‍यालय में पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कल 14 देशों के राजदूतों से बातचीत की और उन्‍हें भाजपा के कार्यक्रमों और योजनाओं से अवगत कराया। भाजपा विदेश प्रकोष्‍ठ द्वारा आयोजित इस चर्चा में अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया, कनाडा, इजरायल, डेनमार्क, भूटान, फिजी, केन्‍या, इंडोनेशिया, न्‍यूजीलैंड, फिलिपींस, श्रीलंका, सूरीनाम और डोमिनिक गणराज्‍य के राजदूत शामिल थे।

भाजपा विदेश प्रकोष्‍ठ के संयोजक डॉक्‍टर विजय चौथाईवाला ने राजदूतों का स्‍वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनसंघ के गठन, भारतीय जनता पार्टी और लोकसभा में दो सांसदों से 303 सांसदों तक की इसकी यात्रा पर एक लघु फिल्‍म दिखाई गई। श्री नड्डा ने कहा कि राजदूतों और उच्‍चायुक्‍तों से बातचीत करने के लिए बुद्ध पूर्णिमा का दिन चुना गया। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भगवान बुद्ध जन्‍मस्‍थल नेपाल में लुम्बिनी में पूर्जा अर्चना की है। इसी दिन भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 में संसद में 282 सीटों के पूर्ण बहुमत के साथ केन्‍द्र में सत्‍ता में आई थी। यह दिन भाजपा के केन्‍द्र में सरकार बनाने की आठवीं वर्षगांठ भी है। भाजपा अध्‍यक्ष ने अतिथियों से नरेन्‍द्र मोदी सरकार की नीतियों, भाजपा के संगठनात्‍मक ढांचे और इसके विभिन्‍न विभागों के बारे में बातचीत की। कार्यक्रम के अंत में प्रश्‍नोत्‍तर का एक दौर भी हुआ। श्री नड्डा ने पार्टी के स्‍थापना दिवस छह अप्रैल को विदेशियों से बातचीत आरंभ की थी।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here