भारतीय पहलवानों ने एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक जीते

0
204

भारत के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान रवि दहिया ने मंगोलिया की राजधानी उलानबटोर में एशियन कुश्‍ती चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीत लिया है। 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रवि ने कजाखस्‍तान के रखत कलजान का तकनीकी आधार से पराजित किया।

बजरंग पूनिया को 65 किलोग्राम भारवर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल में बजरंग को ईरान के रहमान मूसा ने 1-3 से पराजित किया। वहीं नवीन ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में मंगोलिया के पहलवान को हराकर कांस्‍य पदक अपने नाम किया।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here