भारतीय सेना और नौसेना ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया आरंभ की

0
198

रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि देश की थल सेना और नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। योजना के अन्‍तर्गत थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी। चार साल बाद इनमें से 25 प्रतिशत तक अग्निवीरों को उनकी योग्‍यता, इच्‍छा और फिटनेस के आधार पर नियमित किया जाएगा। शेष 75 प्रतिशत अग्निवीर 11 से 12 लाख रुपए के सेवानिधि पैकेज के अधिकारी होंगे। दूसरा करियर शुरू करने के लिए उन्‍हें योग्‍यता प्रमाण पत्र और बैंक ऋण भी दिए जाएंगे। भर्ती 90 दिन में शुरू हो जाएगी और अग्निवीर पुरस्‍कार, पदक और बीमा के भी हकदार होंगे। पहले चार साल में सैनिकों को 30 से 40 हजार रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा ।

 

courtesy  newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here