भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है-जेपी नड्डा

0
242

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज हासन, कर्नाटक में जिला बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि, 2014 में 92% मोबाइल भारत में बाहर से आते थे आज 97% मोबाइल भारत में बनाए जा रहे हैं। भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता देश बन गया है। उन्होंने कहा कि, आज हम सब भाग्यशाली हैं, क्योंकि आज भाजपा के कार्यकर्ता ये गौरव महसूस करते हैं, ये गर्व से कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश और कर्नाटक दोनों तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, 2014 में भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें स्थान पर थी। कभी ब्रिटिश उपनिवेश रहा भारत आज ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना गया है। आज सबसे सस्ती और असरदार दवा भारत बना रहा है और 200 देशों को भारत आज दवाइयां पहुंचा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, अब तब अमेरिका में 76% कोविड वैक्सीनेशन हुआ, यूरोप में 67% वैक्सीनेशन हुआ और भारत में 100% वैक्सीनेशन हो चुका हैं। 130 करोड़ की जनता को 220 करोड़ डबल डोज बूस्टर के साथ दी जा चुकी हैं। ये है बदला हुआ भारत। उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान में जब तालिबान ने कब्जा किया तब वहां से भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया, वहीं यूक्रेन युद्ध के दौरान भी भारतीयों के साथ-साथ अन्य देशों के नागरिकों को भी सुरक्षित वापस लाया गया।

News & Image Source : (Twitter) @BJP4India

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here