भारत और अमरीका के बीच टू प्‍लस टू वार्ता आज वाशिंगटन में

0
233

भारत और अमरीका के बीच चौथी टू प्‍लस टू वार्ता आज वाशिंगटन में होगी। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर करेंगे, जबकि अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्‍लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अमरीकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करेंगे। इस वार्ता से दोनों पक्षों को विदेश नीति और रक्षा से जुड़े आपसी द्विपक्षीय एजेंडे के अंतर्गत विभिन्‍न मुद्दों की समग्र समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। टू प्‍लस टू वार्ता की व्‍यवस्‍था से महत्‍वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों के परस्‍पर आदान-प्रदान का भी अवसर मिलेगा।
विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर अमरीका के विदेश मंत्री ब्लिंकन के साथ अलग से भी बैठक करेंगे। वे भारत-अमरीका की व्‍यापक वैश्विक, कार्यनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए अमरीकी प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों से भी मिलेंगे।
इस वर्ष की बैठक दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रही है। साथ ही इसके माध्‍यम से अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में भारत और अमरीका की व्‍यापक और वैश्विक कार्यनीतिक भागीदारी के महत्‍व की पुष्टि भी होगी। इसके जरिए मुक्‍त और खुशहाल हिन्‍द-प्रशांत क्षेत्र के निर्माण में दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की भी पुष्टि होगी।

भारत-अमरीका के मंत्रियों की टू प्‍लस टू वार्ता सबसे पहले सितम्‍बर 2018 में नई दिल्‍ली में हुई थी, उस समय अमरीका के तत्‍कालीन विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो और रक्षा मंत्री जेम्‍स मैटिस, भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बातचीत करने भारत आए थे। उसके बाद से अब तक इस वार्ता के तीन दौर हो चुके हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here