रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत और कंबोडिया के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री जनरल समदेच पिचे सेना टीईए बान्ह के साथ बैठक के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं ने कंबोडिया के प्राचीन अंकोरवाट मंदिर को परस्पर ऐतिहासिक संबंधों का प्रतीक बताया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत-आसियान देशों के रक्षामंत्रियों की पहली बैठक और आसियान रक्षामंत्रियों की 9वीं बैठक के लिये कल कंबोडिया के सिएम रीप पंहुचे।
आज भारत और कंबोडिया भारत-आसियान रक्षामंत्रियों की बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भारत और आसियान के बीच साझेदारी मजबूत करने के लिए विभिन्न पहलों की घोषणा की जाएगी। भारत और कंबोडिया के बीच इस वर्ष राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source: Twitter @rajnathsingh
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India #Cambodia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें