मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय में दक्षिण देशों के मामलों की सचिव नीना मल्होत्रा ने कहा है कि भारत और त्रिनिदाद-टोबैगो के बीच हुए समझौतों से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, खेल और शैक्षिणिक जगत में साझेदारी और अधिक प्रगाढ़ होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की त्रिनिदाद और टोबैगो की सफल यात्रा के बाद पोर्ट ऑफ स्पेन में मीडिया को सम्बोधन में विदेश मंत्रालय में दक्षिण देशों के मामलों की सचिव नीना मल्होत्रा ने कहा कि यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने कई घोषणाएं की। इनमें भारतीय प्रवासियों की छठी पीढ़ी तक के सदस्यों को ओसीआई सुविधा का विस्तार शामिल है। त्रिनिदाद एवं टोबैगो में भारतीय प्रवासियों की आबादी 40 से 45% है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान त्रिनिदाद और टोबैगो ने घोषणा की कि वह आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन- सी.डी.आर.आई. और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल हो रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें