भारत की तारीफ : कोविड की तीन लहरों से जूझने के बावजूद भारतीय इकोनॉमी ने जोरदार वापसी की है – अमेरिका

0
231

अमेरिका ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने और आर्थिक रिकवरी के मामले में भारत की तारीफ की है। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को संसद को एक रिपोर्ट सौंपी जिसमें कहा है कि कोविड-19 की तीनों लहरों का सामना करने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जोरदार वापसी की है। इसके साथ ही भारत के टीकाकरण अभियान की भी प्रशंसा की है।

भारतीय इकोनॉमी के लिए अमेरिका से एक बहुत अच्छी खबर आई है। वित्त मंत्रालय ने अपनी अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारत में महामारी की द्वितीय लहर ने 2021 के मध्य तक आर्थिक वृद्धि पर बहुत ज्यादा असर डाला था जिसकी वजह से इकोनॉमी को पटरी पर वापस आने में देरी हुई। भारत के कोविड टीकाकरण प्रयासों की प्रशंसा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि 2021 की दूसरी छमाही में आर्थिक गतिविधियों ने जोरदार वापसी की और भारत के टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी आई।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here