मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आईसीसी मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अर्शदीप सिंह का अहम योगदान रहा था। बहरहाल अब आईसीसी ने मेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर से नवाजा है। पिछले साल अर्शदीप सिंह ने टी20 फॉर्मेट में गजब की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। इस तेज गेंदबाज ने 18 टी20 मैचों में विपक्षी टीम के 36 बल्लेबाजों को आउट किया। साथ ही पिछले साल वह सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे। खासकर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने खासा प्रभावित किया था। भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। टीम इंडिया की जीत में अर्शदीप सिंह का बड़ा योगदान रहा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले साल इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह से ज्यादा विकेट महज 4 गेंदबाजों ने लिए। जिसमें सऊदी अरब के उस्मान नजीब, श्रीलंका के वानेंदू हसरंगा, अमरीका के जुनैद सिद्दिकी और हॉन्गकांग के एहसान खान का नाम है। इन चारों गेंदबाजों ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में क्रमशः 38, 38, 40 और 46 विकेट झटके। वहीं, इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 36 विकेट लिए। आंकड़े बताते हैं कि अर्शदीप सिंह ने 61 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें इस तेज गेंदबाज ने 17.91 की एवरेज, 13.03 की स्ट्राइक रेट और 8.25 की इकॉनमी से 97 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें